अलीगढ़ की मीट फैक्टरी की पैकेजिंग यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से 50 मजदूर बेहोश

अलीगढ़ की अलदुआ मीट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां पर अमोनिया गैस का रिसाव होने के चलते 50 से अधिक मजदूर फैक्ट्री के अंदर अमोनिया गैस रिसाव होने की वजह से हो गए। गैस रिसाव से बेहोश हुईं महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है।

डीएम और एसएसपी ने फैक्टरी व अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया है।इन सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

फैक्टरी में 50 मजदूरों के बेहोश होने की खबर फैलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंच गए हैं।

विशेषज्ञ अमोनिया रिसाव को बंद कर रहे हैं। मौके पर फैक्टरी में सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं, जिससे कोई और इसकी चपेट में ना आ जाए।डॉक्टरों की टीम बेहोश मजदूरों के इलाज में जुट गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज पर सुरक्षा के लिहाज से पीएसी तैनाती कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button