वर्ल्ड रैबीज डे पर आज सिटी सेंटर द्वारा 500 पालतू कुत्तों की अलग-अलग वैरायटी को रैबीज का टीका लगाया गया 

इटावा। इटावा में फ्री सेंपलिंग फ्री टीकाकरण किया गया कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की डॉ० राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने रैबीज का टीका लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया रैबीज एक विषाणुजनित संक्रामक बीमारी है । यह वायरस संक्रमित पशुओं के काटने और खरोंचने से मनुष्यों में फैलता है । यह एक जानलेवा रोग है । इसकी रोकथाम के लिए एंटी रैबीज का टीका ही बचाव का तरीका है । रैबीज एक तरह का संक्रमण है, जो संक्रमित जानवरों के काटने से मानव शरीर में फैलता है । संक्रमण मानव के मस्तिष्क तक पहुंच जाए, तो उसके दिमाग में सूजन आ जाती है । जिससे व्यक्ति कोमा तक में चला जाता है । उसे कभी-कभी पानी से डर लगता है, इसके अलावा लकवा भी हो सकता है । सही समय में इलाज न कराने पर संक्रमित व्यक्ति की जान तक जा सकती है । मुख्य लक्षण बुखार आना, सिर दर्द, घबराहट, बेचैनी, चिंता और व्याकुल रहना, भ्रम की स्थिति में रहना, खाना निगलने में मुश्किल होना, बहुत अधिक लार निकला रैबीज के लक्षण है। इसके आलावा पानी से डर लगना, पागलपन करना व अनिद्रा की समस्या भी संक्रमित व्यक्ति को होती है। कार्यक्रम में अंकित श्रीवास्तव अनिता श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button