अच्छा कार्य किये जाने पर प्रदेश में जनपद को मिला 12वां स्थान

माधव संदेश ब्यूरो /चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार के कुशल निर्देशन में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता बिन्दु 37 में निहित विकास कार्यक्रमों में माह-अगस्त, 2022 की प्रगति में अच्छा किये जाने पर प्रदेश में जनपद को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। माह अगस्त 2022 की प्रगति के आधार पर प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले कार्यक्रमों के अनुसार पंचायतराज विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालयों के कुल लक्ष्य के सापेक्ष 101.11 प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसे प्रदेश में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण आवास निर्माण की प्रगति 100.00 प्रतिशत है, जिसे प्रदेश में चतुर्थ रैंक प्राप्त हुई है। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष समय सीमा के उपरान्त कोई आवेदन लंबित नहीं है, जिसे प्रदेश में पंचम रैंक प्राप्त हुई है।

इसके अतिरिक्त निराश्रित गोवंश संरक्षण की प्रति 114.25 प्रतिशत, मनरेगा योजना में सृजित मानव दिवस की प्रगति 103.36 प्रतिशत, आपरेशन कायाकल्प के कारों की प्रगति 100.00 प्रतिशत, हैण्डपम्पों के रिवोर एवं मरम्मत की प्रगति 100.00 प्रतिशत, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री सड़क योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति 100.00 प्रतिशत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन (ग्रामीण पाइप पेयजल योजना) की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति 100.00 प्रतिशत, पशु टीकाकरण की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुल दावों के सापेक्ष स्वीकृत/नरस्त दावे एवं भुगतान की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कुल कृषक परिवार के सापेक्ष पोर्टल पर फीड डाटा की प्रगति 100.00 प्रतिशत, अधूरे निर्माण कार्यों के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति 100.00 प्रतिशत, आगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण के कुल लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण भवनों की प्रगति 100.00 प्रतिशत, सामाजिक वनीकरण के अन्तर्गत रोपित पौधों की संख्या के सापेक्ष जीवित पौधों की संख्या की प्रगति 100.00 प्रतिशत, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष वितरण की प्रगति 100.00 प्रतिशत तथा सहकारी देयों एंव एन0पी0ए0 वसूली के अन्तर्गत एन0पी0ए0 वसूली की प्रगति 100.00 प्रतिशत हुई है। इस प्रकार माह अगस्त-2022 की प्रगति के आधार पर 52 कार्यक्रमों/इंडीकेटर्स को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button