खाद्य अधिकारियों की टीम ने अलग अलग तीन किराना स्टोर से काजू,सेंधा नमक व साबूदाना का सेंपल भरा

छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा रहा

भरथना। बुधवार को उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर नवरात्रि पर्व पर व्रत में प्रयोग होने वाली खाद्य सामिग्री की शुद्धता बनाए रखने व मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान के तहत एसडीएम कुमार सत्यम जीत व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमालुद्दीन व उनकी टीम द्वारा मोहल्ला बालूगंज स्थित श्रेष्ठ प्रोविजन स्टोर पर पड़ताल कर काजू का सैम्पल लिया गया।

इसके अलावा मोहल्ला ब्रजराज नगर में शनि बाबू के किराना स्टोर से सेंधा नमक व जवाहर रोड पर संचालित कमल किराना स्टोर से साबूदाना का सेंपल लिया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर व्रत में प्रयोग होने वाली खाद्य सामिग्री में मिलावट रोकने के लिए 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। अलग अलग स्थानों से तीन खाद्य सामिग्री के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जाएगा।

अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, शोभित वर्मा,कपिल गुप्ता व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button