पुलिस ने बचाई दो सगी बहनों की जान

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली पुलिस ने गंगा नदी में छलांग लगाकर जान देने जा रही दो किशोरियों को बचा लिया है। पुलिस अगर एक सेकंड की भी देरी करती तो नवरात्र में एक परिवार कन्या पूजन से वंचित हो जाता। मामला सरेनी थाना इलाके के गंगा नदी पर बने गेगासों पुल का है। यहां रासी गांव की रहने वाली दो बहने वंदना 19 और संजना 17 वर्ष पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थीं। पिता अक्सर दोनों बहनों को मारता पीटता था और आज फिर पिता ने दोनों बहनों की पिटाई कर दी थी। पिता की पिटाई से नाराज होकर दोनों बहनें गंगा नदी पर बने पुल से छलांग लगाने जा रही थीं। उसी दौरान गेगासों गंगा पुल पर चेकिंग के लिए खड़े उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह और सिपाही शिवम कुमार व हारेंद्र सिंह ने दौड़ कर दोनों को उस समय पकड़ लिया जब दोनों रेलिंग पर चढ़ने ही वाली थीं। पुलिसकर्मियों ने गांव के ग्राम प्रधान और पिता को मौके पर बुलाया और उसके बाद समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button