दुखद समाचार

जसवन्तनगर। श्री राम लीला समिति जसवंतनगर के अध्यक्ष, प्रोग्रेसिव सोच के धनी व्यक्तित्व एवं रोग शैय्या पर रहकर भी सदैव जसवंतनगर के राजनैतिक एवं सामाजिक उत्थान की सोच में डूबे जाने वाले श्री अजय लंबरदार जी के निधन से हुई क्षति अपूर्णनीय है। ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान देते उनकी प्रतिमूर्ति नगर को शीघ्र प्रदान करे , यही परम परमात्मा से अश्रुपूरित कामना.. ॐ शांति!!…वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button