काला सर्प निकलने से गांव में खलबली मची

भरथना।सालिमपुर गांव में स्थित पाडरी बाबा के मंदिर के पास मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे काला सर्प निकल आया जिसे देखकर आसपास स्थित घरों के वाशिन्दों में हड़कंप मच गया,इस बीच सर्प मंदिर के पास ही रामसिया सक्सेना के घर के बाहरी हिस्से में घुस गया जोकि थोड़ी देर बाद पुनः बाहर निकल कर झाड़ियों किनारे पहुच गया। बाद में गांव वालों द्वारा बुलाए गए  सपेरों द्वारा सर्प को पकड़ कर कब्जे में ले लिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक, काले रंग का सर्प पांच फीट लंबा था,जिससे गांव वाले भयभीत हो गए है।ग्रामीणों ने सर्प पकड़े जाने के बाद दूसरे सर्प के होने की आशंका जताई है।

Related Articles

Back to top button