नवरात्रि महोत्सव हुआ प्रारंभ, कलश यात्रा से हुआ महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना

भरथना: श्री नव दुर्गा पूजा समिति रजिस्टर्ड भरथना द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोहल्ला मोतीगंज में गंदे नाला की पुलिया के पास राजाराम के हाता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे बीते सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई,तथा नवदुर्गा महोत्सव का शुभारभ किया गया। जिसमे प्रतिदिन हवन एवं रात्रि में आरती, तथा प्रतिदिन 9 दिन तक रात्रि में रोज एक भव्य झांकी के दर्शन कराए जाएंगे।

कलश यात्रा हाता से प्रारंभ होकर मोतीगंज फाटक पार करते हुए चौराहे पर आकर पुराने पाठक जी के देवी के मंदिर में पहुंचे उसके बाद गांधी नगर सब्जी मंडी से होते हुए होम गंज पहुंची होम गंज मंदिर से वापस नवदुर्गा पूजा पंडाल में जाकर कलश यात्रा समाप्त हुई।

आपको बता दें कि बीते 26 सालों से यह नव दुर्गा पूजा का भव्य महोत्सव मनाया जा रहा है जोकि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन रात्रि की बेला में माता के भक्तों को माता रानी के नौ रूपों के दर्शन कराए जाएंगे तथा विधिवत तरीके से आरती व पूजन करके माता का आवाहन किया जाएगा।

इस अवसर पर नेक्से पोरवाल (अध्यक्ष), भरत पोरवाल (महामंत्री), देवेंद्र पोरवाल (कोषाध्यक्ष), दीपू अवस्थी (उपाध्यक्ष), अवधेश शुक्ला मोनू (मंत्री), राजू साईं(उप कोषाध्यक्ष), सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल बीजेपी, नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल, गोविंद महेश्वरी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, राम जी भदोरिया, प्रेम वर्मा, चरन सिंह चक, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button