बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया है। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में लीड बनाई थी, पाकिस्तान ने पलटवार कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।टीम ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया. इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की अच्छी पारी खेली.
सीरीज में कुल मिलाकर सात मैच खेले जाने हैं। सीरीज के इस दूसरे मैच में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हो रही है, जो आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, लेकिन इस मैच में न केवल वे फार्म में लौटे, बल्कि शानदार शतक भी जड़ दिया।
बाबर आजम और रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल की 38 पारियों में 57 की औसत से 2043 रन जोड़े हैं. 7 बार शतकीय और 7 बार अर्धशतकी साझेदारी की है. इसमें दौरान नाबाद 203 रन की सबसे बड़ी साझेदारी भी शामिल है.
इस पार्टनरशिप के साथ ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने भारत के शिखर धवन और डेविड वार्नर की बराबरी कर ली हैं इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.