टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराया, दीप्ती शर्मा ने किया रनआउट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे  मुकाबले में भारतीय महिला टीम की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा को लेकर बहस हो रही है. दीप्ति ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट डीन  को मांकड़िंग (रन-आउट) किया था.स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की खिलाडी चार्ली डीन को रन आउट किए जाने की रही डीन बॉल फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई थी
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक  यह रन-आउट पूरी तरह सही है, लेकिन इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स को यह खेल भावना के खिलाफ लग रहा.दीप्ति डीन विवाद में इंडियन पुरुष टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी सोशल मिडिया पर ट्रेंड करने लगे अश्विन ने IPL -2029 में इंग्लैंड के जोस बटलर को इसी तरह से आउट किया थालोग अश्विन के मिम्स और फोटो साझा करने लगे ऐसे में भारतीय स्पिनर ने कहा आप लोग अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हे आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और हे उन्होंने इस मेसेज से दीप्ती को टैग किया.170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को जब 16 रन की दरकार थी, तब 44वें ओवर में दीप्ति ने सूझबूझ का परिचय दिया। दीप्ति ने देखा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद चार्लोट डीन उनके बॉलिंग रन अप के समय ही क्रीज छोड़कर आगे निकल जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button