राजसी ठाठबाट से निकाली गई भगवान राम की बारात

*प्रसपा प्रदेश चीफ ने की प्रथम आरती *पुष्पवर्षा और जगह जगह आरती

फोटो -भगवान राम की आरती उतारते आदित्य यादव साथ में राजीव गुप्ता बबलू एवं अजेंद्र सिंह गौर

जसवन्तनगर(इटावा), टाइम्स।ब्यूरो।दशरथ नंदन और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य राम बारात रविवार शाम नगर में पूरे राजसी ठाठबाट के साथ निकाली गई ।

बारात का शुभारंभ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ‘ अंकुर ‘ ने दूल्हा बने भगवान राम की प्रथम आरती उतारकर किया। इस अवसर पर हर तरफ भगवान राम की जय – जय कार और पुष्प वर्षा हो रही थी।

श्री आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम हम सब के आदर्श हैं। जसवंत नगर की रामलीला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, इसलिए मैं या मेरे पिता शिवपाल सिंह यादव हर वर्ष रामलीला में अवश्य प्रतिभाग करने आते हैं और यहां की लीलाओं से प्रेरणा लेते हैं। श्री यादव के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता भी मौजूद थे।

रामलीला मैदान से आरंभ हुई राम बारात में कई झांकियां सुसज्जित रथों पर थीं।सुसज्जित बग्गी पर सवार दूल्हा भगवान राम की क्षवि देख कर लोग धन्य हो रहे थे।

राम बरात की झांकियों में राजा दशरथ, मुनि विश्वामित्र, वशिष्ठ, सिंह वाहिनी दुर्गा ‘ जीवन की टूटे ना लड़ी’, राम के भाई लक्ष्मण ,भरत, शत्रुघ्न ,एवम राजपरिवार ,इसके अलावा काली का अखाड़ा समेत 11 झांकियां थी।

कल रात भगवान श्रीराम ने जनकपुरी में भगवान शंकर का धनुष तोड़ कर सीता स्वयंवर में अपनी धाक जमाई थी। इसके बाद जनक जननी सीता ने उनको वरमाला पहनाई गई थी।

नगर में रामलीला समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से राम बारात निकाली जा रही है ।इस बारात की खासियत यह है कि जगह जगह लोग उसका इंतजार करते हैं और सड़कों पर भारी भीड़ जुटती है।

निकाली गई राम बारात देर रात तक नगर की सड़कों पर भ्रमण करते सुप्रसिद्ध बिलैया मठ पर संपन्न हुई। बारात में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, संयोजक अजेंद्र सिंह गौर, मंत्री हीरालाल गुप्ता, व्यवस्थापक विवेक रतन पांडे, निखिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता पप्पू, अनिल गुप्ता अन्नू, रामनरेश यादव पप्पू, राजीव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, आदि व्यवस्था संभालते चल रहे थे। बरात का श्री कृष्ण बाजार में लायंस क्लब के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, मंत्री विनय पांडे, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और।पूरे क्लब ने आरती उतारकर स्वागत किया।

   रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button