मेनपुरी जिले के 45 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान,राजस्थान औषधालय मुम्बई का आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न 

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मान से मिलेगी नई ऊर्जा - डॉ.सी.एस.दीक्षित।राजस्थान औषधालय ने भारत के लाखों लोगों को दिलाई शराब से मुक्ति - डॉ.अश्विनी यादव 

ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान

मैनपुरी ( माधव संदेश ) – राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रूप) मुम्बई द्वारा पूरे भारत भर में चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत मेनपुरी जिला मुख्यालय के सिखोहाबाद भोगांव रोड़ दिवानी तिराहा के वी बाजार स्थित निजी होटल में डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे मेनपुरी जिले के 45 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सी.एस. दीक्षित ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों कोविड -19 के मरीजों की जिंदगी बचाई, कोरोना योद्धा आयुर्वेद के चिकित्सक हैं, अगर भारत में आयुर्वेदिक औषधियोें तथा प्रणाली का प्रयोग नहीं किया जाता तो कोरोना को नियंत्रित करना मुश्किल साबित होता। उन्होंने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना से जंग जितवाने में मुख्य निभाई साथ ही उस समय हर घर में आयुर्वेदिक प्रणाली का उपयोग किया गया। उसी को देखते हुए आरएपीएल ग्रूप मुम्बई ने पूरे भारत भर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने का निर्णय लेकर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

समारोह के बतौर अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. अश्वनी यादव ने कहा कि राजस्थान औषधालय मुम्बई द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान कर नई ऊर्जा दी हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा जिस तरह से जिले में कोरोना काल के दौरान सेवा की गई, उसी का परिणाम हैं, कि राजस्थान औषधालय ने उन्हें सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानवीय सेवा कर साबित किया कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। उसी को देखते हुए आरएपीएल ग्रूप ने जिले के डॉक्टर्स का सम्मान कर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

डॉक्टर्स सम्मान समारोह में आयुर्वेदाचार्य डॉ. एस.के. चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ भाव से आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना के मरीजों की जान बचाई। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान औषधालय आयुर्वेद के क्षेत्रा में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने आरएपीएल ग्रूप के चैयरमेन रहे डॉ. सलाऊदीन चोपदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में नशा मुक्त अभियान की शुरूआत कर देश के लाखों लोगों को नशा मुक्ति की दवा देकर नया जीवनदान दिया।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना काल के दौरान कारगर साबित हो रही थी, उस समय आयुर्वेद के डॉक्टर्स के उपर भी बड़ी जिम्मेवारियां आई, जिसका जिले के चिकित्सकों ने सामना किया। उसी मेहनत को समझते हुए राजस्थान औषधालय ने सम्मानित कर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को नई दिशा देने का काम किया है। डॉक्टर्स सम्मान समारोह की शुरूआत धन्वतंरि पूजा से की गई, जिसमें अतिथियों ने धन्वतंरि की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित किया। डॉक्टर्स सम्मान समारोह में अतिथियों एवं जिले के सभी डॉक्टर्स को राजस्थान औषधालय मुम्बई (आरएपीएल ग्रूप) परिवार की ओर से माला, शॉल, साफा प्रतिक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आरएपीएल गु्रप के चैयरमेन रहे डॉ. एस. डी. चोपदार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में डॉ. चंद्रशेखर दिक्षित, डॉ. सुनील कुमार दुबे, डॉ. हरवीर सिंह चौहान, डॉ. राजू शाक्य, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. ओमवीर, डॉ. आशीष शाक्य, डॉ. प्रताप सिंह शाक्य, डॉ.शहीद खान, डॉ.ए.ए. खान, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. इत्तेफाक हुसैन, प्रभारी नीरज जौहरी, आरएपीएल ग्रूप सुशील शर्मा, शेर खान, कोर्डिनेटर शमीम खान सहित जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया।

 

Related Articles

Back to top button