राइजिंग क्वींस ने 11 पौधों का किया वृक्षारोपण

*जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के तत्वाधान में ब्रिलिएंट कंप्यूटर सेंटर पर ओजोन परत पर एक भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने 11 पौधों का वृक्षारोपण किया।। इस अवसर पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया , सपना गुप्ता , मोनिका गुप्ता , किमी पोरवाल , नीलम पोरवाल , नंदिनी व शाइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ,सचिव श्याम वर्मा, संतोष सोनी, मनोज पोरवाल आदि मौजूद रहे ! इसके बाद राइजिंग क्वींस ने समाज में चल रही समस्याएं भ्रष्टाचार , जनसंख्या वृद्धि , बढ़ रही गरीबी , अशिक्षा , किसानों का गरीबी से बुरा हाल पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें राइजिंग क्वींस प्रेसिडेंट के स्टूडेंट और राइजिंग क्वींस ने मिलकर नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर किमी पोरवाल, अपर्णा सिंह ,मोनिका गुप्ता, नीतू जैन, सपना गुप्ता और नाटक को रूपरेखा देने वाली और नाटक को सिखा कर प्रस्तुत करने वाली रितु चंदेरिया मौजूद रही। जिन्होंने इस नाटक के माध्यम से गरीबों और किसानों की हालत के बारे में व्याख्यान किया।और इन सबका जिम्मेदार बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी को बताया। उधर जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के तत्वाधान में ब्रिलिएंट कंप्यूटर सेंटर पर ओजोन परत पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 बच्चों ने सहभागिता की। जिसमें प्रथम सौरभ, द्वितीय अरुण ,तृतीय शिवानी व सांत्वना पुरस्कार के रुप में शिवम को चुना गया जिनको संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी, अनुराग गुप्ता, धीरज शुक्ला, संजीव गुप्ता, श्याम वर्मा ,अजय पैराडाइज ,मनोज पोरवाल, नागेंद्र तोमर उपस्थित रहे। ब्रिलिएंट कंप्यूटर के सभी स्टाफ का बहुत सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button