विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से युवक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर में शुक्रवार की सुबह एक युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मोहल्ला नरायनपुर औरैया निवासी दीपू सिंह 38 वर्ष पुत्र हरी बाबू गौतम शुक्रवार की सुबह करीब साढे 8 बजे अपने घर पर स्नान करने के बाद अंडर वियर सूखने के लिए डालने गया था। उसी समय वह विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे निजी साधन से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राज प्रताप ने बताया कि उसका भाई दीपू सिंह सुबह करीब 8:30 बजे स्नान करने के बाद अंडर वियर डालने के लिए गया हुआ था, तभी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इसके अलावा उसने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को सपोर्ट वायर काट दी थी।जिससे एक एक कुत्ते की मौत हो गई। तार खुला होने के कारण उसका भाई भी चपेट में आ गया। यह विद्युत विभाग की घोर लापरवाही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। युवक की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक युवक शादीशुदा था लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी। वह अपनी पत्नी नीतू के साथ रहता था।

Related Articles

Back to top button