पेट्रोल पंप के आस-पास का क्षेत्र मूसलाधार बारिश से हुआ जलमग्न,

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी
नगर पंचायत में आदर्श नगर लखना रोड पर बना नाला बन्द होने से नगला बनी से लेकर एच पी पेट्रोल पंप के आस-पास का क्षेत्र मूसलाधार बारिश से हुआ जलमग्न, नाला बन्द होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था बाधित हुयी।
भीषण बारिश से होने वाले जलभराव की निकासी न होने की वजह से लखना रोड नगला बनी के आस पास पूरा क्षेत्र झील व तालाब के रुप में दिखाई दे रहा है।
मौके पर अधिशाषी अधिकारी ने निरीक्षण कर बन्द पडे नाला को खुलवाने के दिये निर्देश दिए जिस पर नगर पंचायत कर्मी जेसीबी सहित लगे राहत कार्य में, वहीँ जलभराव होने से आस पास के पेड पौधे हुए धराशाई, जल्द ही बन्द नाला शुरू हो जायेगा।
उक्त स्थल पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार, ऋषि शुक्ला, स्वीकृत शरण रामस्वरूप बबलू त्रिपाठी, कमलेश दोहरे, सुधीर दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button