श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई भगवान शंकर की बारात

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी
श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में लखना नगर में गरज चमक के साथ हो रही झमाझम बारिस के बीच
भगवान शंकर की बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। बारात का नगर में जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। दूल्हा बने भगवान शंकर के साथ उनके गणों में राक्षस, भूत, पिशाच, बेताल के अलावा देवी-देवता भी बाराती बनकर शामिल रहे। झमाझम बारिस होने के बाबजूद बारात को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कैप्टन अनिल यादव व पुलिस उपाधीक्षक ने झंडी दिखाकर बारात का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष सुखवीर सिंह यादव कल्लू फौजी महामंत्री संजीव त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने अतिथियों व बारात मे शामिल देवी देवताओं का माल्यार्पण किया ।

झमाझम बारिस भी श्रीराम लीला समिति के पदाधिकारियों का उत्साह नही डिगा सकी और बरसते पानी के बीच नौदा  मैदान से शुरू हुई भगवान शंकर की बारात बस अड्डा तिराहे से रामलीला मैदान की तरफ कालिका देवीनगर सब्जी मंडी बाजार होते हुए गुरु के तिराहा, सर्राफा बाजार पहुंची। यहां पर समिति के पदाधिकारी रामनरेश त्रिपाठी, अवधेश सविता, नरेन्द्र सिंह राठौर, आलोक वर्मा, रामानंद त्रिपाठी, दीपक द्विवेदी, नारायण गुप्ता, राजेश दुवे ,पिन्टू दीक्षित, विवेक तिवारी,आदि ने बारात का स्वागत किया। इसके बाद बारात यहां से सीधे नगर भ्रमण करते हुए नहर बाजार पंहुची  । जहां जयनाथ वर्मा, मोहम्मद फिरोज खां, जयनाथ कुशवाहा , लकी किशोर पोरवाल, सुरेश चन्द्र पाण्डेय जितेंद्र सोनी, छविनाथ यादव ,अरविंद चौहान ने  बारात का स्वागत किया। साथ ही भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।

इसके बाद बारात नहर बाजार, नया नहर पुल बाईपास मार्ग होते हुऐ रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुई। शिव बारात में राधाकृष्ण नृत्य, थाली नृत्य, के साथ साथ काली अखाड़ा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे । वही भगवान शिव की मनोहारी झांकी ने भी लोगों को आकर्षित किया । शिव बारात में शामिल भूत प्रेत बने कलाकारों के साथ साथ युवाओं ने भी‌ बरसते पानी मे अगड बम बम अगड बम बम लहरी के अलावा भगवान शिव के अन्य गीतो के साथ डीजे की धून पर जमकर नृत्य किया। जिससे वातावरण शिवमय हो गया।

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह इंस्पेक्टर दिनेश कुमार,लखना चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ बारात में डटे रहे।

Related Articles

Back to top button