मायके में रह रही युवती फांसी पर झूली

जसवंतनगर(इटावा)। धरवार इलाके के राजपुर गांव में मायके में रह रही एक 25 वर्षीया युवती ने छत के पंखे में दोपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर और उससे लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
रमेश कुमार जाटव की पुत्री खुशबू फांसी पर दोपहर 3 बजे उस समय लटकी , जब मां ममता देवी और अन्य परिजन घर पर नही थे। मृतका के चाचा रामौतार द्वारा घटना की तहरीर दिए जाने के उपरांत थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतिका की दो शादियों हुईं थीं। एक तमेरा गांव में दूसरी खेड़ा बुजुर्ग में । वह अपनी बीमारी से भी त्रस्त थी और मायके रहकर इलाज करवा रही थी।
~वेदव्रत गुप्ता
——–

Related Articles

Back to top button