मेक्सिको में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, आपदा में कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
मेक्सिको में गुरुवार दोपहर 1 बजे फिर से 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।गुरुवार तड़के आए भूकंप के तेज झटकों से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भूकंप का केंद्र कोलकोमन, मिचोआकन से 84 किमी दक्षिण में बताया गया था। नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस ने एक ट्वीट में कहा कि यह मैक्सिको में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप का एक आफ्टरशॉक था। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए मेक्सिको सिटी सरकार ने कहा कि राजधानी के दक्षिण में एक व्यक्ति को भूकंप के बाद घातक दिल का दौरा पड़ा है।
साथ ही सरकार से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि देशभर में कहीं और गंभीर नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। मिचोआकन की राज्य सरकार ने कहा कि भूकंप पूरे राज्य में महसूस किया गया। इसने उरुआपन शहर में एक इमारत को नुकसान और राजमार्ग पर कुछ भूस्खलन की सूचना दी जो मिचोआकन और ग्युरेरो को तट से जोड़ता है।
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाउम ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि एक महिला की केंद्रीय पड़ोस में मौत हो गई जब वह अपने घर की सीढ़ियों से गिर गई।