बरसात के चलते गिरी छत दो घायल, रिफर

अजीतमल। लगातार हो रही बरसता के चलते कच्चे घरो का गिरना शुरू हो गया है।देर शाम मकान की छत गिरने से जानवर बाधने गये दंम्पति घायल हो गये जिन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया जहा से डाक्टरो ने उन्हे रिफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला टीका निवासी सुघर सिंह पुत्र गंगादीन अपनी पत्नी गीता एवं दो लड़के विशाल एवं जय सिह के साथ कच्चे मकान में रहता है। बुधवार की देर शाम वह सुघर सिंह अपनी पत्नी गंगादीन के साथ मकान के अन्दर जानवर बॉधने गया गया था, तभी अचानक कमरे कच्चे कमरे की छत भरभराकर गिर गयी। जिसमे दोनो लोग दब गये जिन्हे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तथा। घायलावस्था में उन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती करायाा गया जहा पर डाक्टरो ने गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि राजस्व टीम भेजकर जॉच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button