कोर्ट में पेशी पर पहुंचा कुख्यात उधम सिंह, छावनी बना कोर्ट परिसर

शामली।कुख्यात बदमाश उधमसिंह को लूट एवं अवैध हथियार बरामदगी के मामले में कैराना कोर्ट में पेशी पर लाया गया। कुख्यात की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील रहा। कैराना पेशी पर लाया गया कुख्यात उधमसिंह उन्नाव की जिला जेल में बंद बताया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाशों की फेहरिस्त में शुमार उधमसिंह को कैराना स्थित न्यायालय में पेशी पर लाया गया। कुख्यात को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना की अदालत में विचाराधीन लूट एवं अवैध हथियार बरामदगी के एक पुराने मामले में पेशी पर लाया गया था। कुख्यात उधमसिंह वर्तमान समय में प्रदेश की उन्नाव जिला जेल में बंद है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी रक्षक उसे लेकर कैराना कोर्ट पहुंचे।

Related Articles

Back to top button