बच्चो को लेने जा रही स्कूल बस पलटी , ड्राइवर घायल

इटावा/अजीतमल से बीहड़ के गांवों से बच्चे लेने जा रही थी बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर एक खाली तेज गति से चल रहीस्कूल बस सड़क के किनारे खेतों मे पलटने से बस का ड्राईवर मामूली रूप से घायल हो गया ,बस बच्चो को लेने जा रही थी।

बुधवार की सुबह अजीतमल कस्बे के कान्हा इंटरनेशनल एकेडमी की स्कूल बस सुबह बच्चो को लेने के बीहड़ के गांव की तरफ जा रही थी।
जैसे ही मिनी बस अमावता – सिकरोड़ी मार्ग पर हटे सिंह के अड्डा के पास पहुँची तभी वारिस के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पेड़ टकराकर सड़क के किनारे पलट गयी। बस पलटने से बस का चालक संजीव कुमार मामूली रूप से घायल हो गया है। स्कूल बस पलटने की खबर पर सैकड़ों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई गनीमत रही कि बस मे बच्चे नहीं थे भीड़ ने मौके पर पहुंच बस मे बच्चे न होने पर राहत की सांस ली , ज्ञात हो कि बीते माह भी इसी जगह एक स्कूल वेन के बिजली के खंबे मे टकराने से कई बच्चे घायल हो गए थे , स्थानीय लोगो ने प्रशासन से तेज गति से दौड़ रहे स्कूल वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की ।

 

Related Articles

Back to top button