आज इस राशि के जातको को मिलेगा एक शुभ समाचार, जरुर देखे अपना राशिफल
मेष —प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी करने वालो को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे। पैसों की स्थिति को लेकर फालतू टेंशन हो सकती है।
वृषभ — आज पूरा दिन आपकी व्यस्तता रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर के लोगों से प्रेम भरा व्यवहार करेंगे। नयी डील करने से पहले पेपर्स की पूरी तरह जाँच परख कर लें। योग और प्राणायाम को भरपूर समय दें।
मिथुन — आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर बोल सकते हैं। आज संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिलेगी।घर से चंदन का तिलक लागाकर बाहर निकलें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा|
कर्क — दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम और समर्पण बढ़ेगा। आपके अनुमान आज काफी सहायक सिद्ध होंगे। परिवार के लोग आपका काफी सहयोग करेंगे। आपकी आय बढ़ने से मन उत्साहित रहेगा। विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी।
सिंह — प्रेम सम्बन्धों में दूरियाँ बढ़ सकती हैं। रचनात्मक कार्यों में मन लगाने की कोशिश करेंगे। IT से जुड़े लोगों को जॉब में शानदार मौके मिलेंगे। मन की कोई बात सत्य हो सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या का समाधान करेंगे।
कन्या — आज आपका दिन समान्य रहेगा। किसी काम से भागदौड़ अधिक होगी, जिससे आप थकान महसूस करेंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए आज वाणी पर संयम रखें।
धनु राशि – कोई पुरानी योजना शुरू हो सकती है। कारोबार में शानदार सफलता मिलेगी। ऑफिस में अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी।
मकर राशि – नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों से प्रोत्साहन मिल सकता है। मन में कुछ निराशा हो सकती है। शाम के बाद स्थितियाँ बेहतर हो सकती हैं। आत्मश्लाघा या आत्मप्रशंसा से दूर रहें, इससे परिस्थितियों को समझने में आसानी होगी।
कुंभ राशि – विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे ।साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे । गाय को रोटी खिलाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा ।
मीन राशि – जिद्दी स्वभाव से बचने का प्रयास करें। सन्तान सुख में बाधा आ सकती है। परिवार जनों की राय से आप असहमत रहेंगे। कानूनी मामलों में उलझना पड़ सकता है। भाग्य का साथ न मिलने से हाथ आये मौके निकल सकते हैं।