जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव के जानकारी के अनुसार अवसक्तता वाले दिव्यांग बच्चो को उपलब्ध कराए जाएगें दिव्यांग प्रमाण पत्र

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें 22 सितंबर 2022 को बीआरसी रामनगर में विकासखंड रामनगर, मऊ, मानिकपुर के संकुल रैपुरा एवं अगरहुंडा के दिव्यांग बच्चे, 23 सितंबर 2022 को बीआरसी पहाड़ी में विकासखंड पहाड़ी के दिव्यांग बच्चे रामनगर के संकुल नादिन कुर्मियान एवं छीबों संकुल के दिव्यांग बच्चे तथा चित्रकूट के संकुल परसौजा के दिव्यांग बच्चे, तथा 24 सितंबर 2022 को यू ई आर सी ट्रैफिक चौराहा नया बाजार कर्वी में विकासखंड चित्रकूट नगर क्षेत्र कर्वी के दिव्यांग बच्चे एवं विकासखंड मानिकपुर के संकुल रैपुरा अगरहुंडा के अतिरिक्त सभी संकुल के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों जिनके पास पूर्व से दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है को दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडी आईडी कार्ड प्राप्त करने हेतु प्रतिभाग करें इसके अतिरिक्त कैंप में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चे का आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण होना अनिवार्य है समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप अपने विकासखंड में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर्स व नोडल टीचर्स को उक्त कार्य हेतु उत्तर दायित्व सौंपकर सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button