राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से दुखी हुए PM मोदी कहा-“हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए…”

 मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है। 58 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दुनिया को हंसाने वाले राजू आज सबको रुला गया।राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। 

उन्होंने बुधवार को सुबह सवा दस बजे के आसपास दिल्ली के एम्स अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’

राजू श्रीवास्तव जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। बॉलीवुड जगत से लेकर राजनेताओं और फैंस उनके निधन की खबर मिलने के बाद दुख व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया में हर कोई उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button