Microsoft ने Windows 11 के अगले वर्जन का अपडेट किया रोलआउट, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 2022 अपडेट पेश करना शुरू कर दिया है. नया अपडेट कई तरह के नए फीचर्स लेकर आया है, जो कि स्टार्ट मेन्यू और फाइल एक्सप्लोरर विंडो के टैब के लिए भी है.विंडोज 11 चलाने वाले विंडोज लैपटॉप और PC यूज़र्स विंडोज अपडेट सेटिंग्स स्क्रीन खोलकर अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके Settings पर जाना होगा, इसके बाद यूज़र्स को Windows Update को क्लिक करना होगा.फिर यहां ‘Check for updates’ पर टैप करना होगा. फिर अंत में उसे कन्फर्म करना होगा .

अगर अपडेट आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध है, तो आप इसे फौरन डाउनलोड कर सकते हैं या अपडेट को Pause कर सकते हैं या इसके डाउनलोड होने का समय बदल सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज 11 2022 वर्जन स्टार्ट मेन्यू में अपडेट लाया है. ये अपडेट नए फीचर्स के साथ आता है जैसे सिस्टमवाइड लाइव कैप्शन, आपकी आवाज के साथ पीसी को कंट्रोल करने के लिए वॉयस एक्सेस और अडिशनल सिक्योरिटी के लिए स्मार्ट ऐप कंट्रोल.

Related Articles

Back to top button