आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो दुर्घटनाएं
● पांच मिनट में घटित हुए दो सड़क हादसे
ऊसराहार-ताखा,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड ताखा से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात्रि 12 बजे के बाद दो बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो गईं। हालांकि इन दोनों ही सड़क दुर्घटनाओं में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है,जबकि दोनो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को इलाज हेतु सैफई पीजीआई भर्ती कराया है।
आपको बतादें थाना उसराहार अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहली दुर्घटना में एक ईको कार नंबर आर०जे०-23,सी०डी० 0561,लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी जोकि जनपद बस्ती से जनपद सीकर राजस्थान जा रहे थे। बीती रात्रि समय करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किलो मीटर संख्या 128 + 500 मध्य डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सबार तीन लोग चालक मुनेश कुमार 40 वर्ष पुत्र जगनराम सिंह व किशन सिंह 52 वर्ष पुत्र समी सिंह,सहित महेंद्र सिंह 50 वर्ष पुत्र पहलाद सिंह निवासीगण ग्राम नीम खराना थाना बडौली जनपद सीकर राजस्थान,घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुँची ऊसराहार व इलाका पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के मध्यम से इलाज हेतु सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
दूसरी दुर्घटना में बस नंबर यूपी 81 डी०टी०-O985 सुल्तानपुर से आनंद विहार दिल्ली जा रही थी बस के सामने एक कन्टेनर ट्रक भी चल रहा था दुर्घटना का समय करीब 12 बजकर 15 मिनट था,इसी बीच पीछे बस सीधे कन्टेनर ट्रक में टकराते हुए वाए डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण बस में सबार एक यात्री प्रीतम सिंह पुत्र राम केवल 35 वर्ष निवासी उत्तम नगर दिल्ली घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज हेतु सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।