उप संभागीय अधिकारी की तहरीर पर एससी एसटी में मुकदमा पंजीकृत
अंबेडकर नगर- उप संभागीय परिवहन अधिकारी की तहरीर पर अकबरपुर थाने में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष हजारीलाल इनके पुत्र मोहम्मद कैफ सहित तीन नामजद व अज्ञात के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी विष्णु दत्त मिश्र द्वारा तहरीर में आरोप लगाया गया था कि हजारीलाल उर्फ सोहराब अली इनके पुत्र मोहम्मद कैफ, राजेश यादव व इनके साथ के अन्य लोग कार्यालय के आस पास गुमटियों में अवैध रूप से जनसेवा केंद्र व फोटो स्टेट की दुकान चलवाते है। कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों से इन लोगो द्वारा तय कीमत से अधिक रूपया ले लिया जाता है, और उनका कार्य भी नहीं कराया जाता। पैसा वापस मांगने पर इन लोगो द्वारा धमकियां भी दी जाती है। कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मना करने पर उनके ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगाकर शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती है।
हजारी लाल के पास कोई व्यवसायिक वाहन भी नहीं है। हजारी लाल द्वारा रिवाल्वर दिखाकर कार्यालय के महिला कर्मचारियों के साथ साथ अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया जाता है। प्राविधिक निरीक्षक विपिन कुमार को भी इन लोगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हजारी लाल उर्फ सोहराब अली,मोहम्मद कैफ पुत्र हजारी लाल, राजेश यादव व अन्य के खिलाफ एस सी एस टी सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हजारीलाल द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत जिले के विभिन्न मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों द्वारा उप संभागीय परिवहन अधिकारी से की गई थी। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि मुक़दमा दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया था।