जसवंतनगर डीसीएम खड़े ट्रक में घुसी चालक की मौत

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। बीती रात एक डीसीएम खड़े ट्रक में घुस गई जिससे डीसीएम चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीती रात 1 बजे के करीब राजस्थान के भरतपुर निवासी 26 वर्षीय ड्राइवर आसिफ हाईवे पर अपनी डीसीएम आगरा की ओर से ला रहा था तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर जौनई के निकट खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिससे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी अंकित कसाना व मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज हेतु सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों को सूचना कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button