मुख्यमंत्री इकदिल को विकास खण्ड घोषित करें

● मिशन इकदिल ब्लाक के तहत 11 बर्षो से चली आ रही मांग

इकदिल,इटावा। उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में कुछ नगर पंचायतों का विस्तार किया है,जिसमें इटावा जनपद की इकदिल नगर पंचायत में 6 वार्ड बढ़ाए गए हैं। यह बड़े हर्ष का विषय है। कि मिशन इकदिल ब्लॉक संयोजक दीपक राज व सह संयोजक डा०सुशील सम्राट ने सयुंक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है लेकिन इसके साथ ही 11 साल से चली आ रही इकदिल ब्लॉक की मांग को सरकार ने नजर अंदाज किया है l इकदिल ब्लाक के अंतर्गत चयनित क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों के लिए यह बहुत ही मायूसी भरा संदेश है। जबकि ब्लॉक निर्माण के लिए जिलास्तर से हर कार्यवाही पूर्ण हो जाने के बाद शासन द्वारा जगह मांगी गई तो भूमि विधिवत तरीके से चयनित कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त भूमि का प्रस्ताव शासन को भिजवा दिया गया। दीपक राज ने बताया कि ब्लॉक निर्माण से संबंधित कई ज्ञापन प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व राज्यपाल आदि लोगों को भेजे गए हैं। ब्लॉक निर्माण के सिलसिले में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा भी विधानसभा में इस समस्या को उठाया गया था। इटावा के लोकसभा सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने भी आश्वासन दिया था और साथ ही उन्होंने ब्लॉक निर्माण से संबंधित प्रपत्र भी प्राप्त कर लिए थे। कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात पर उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जो कि ग्राम विकास विभाग भी देख रहे हैं उनसे बात करेंगे और आपके द्वारा मिले ज्ञापन पर अपना कवरेज पत्र लगाकर उनके पास भेजेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या द्वारा हर जनपद में एक ब्लॉक निर्माण का फरमान जारी किया गया था। मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध करता है कि इस जनकल्याणकारी जनाकांक्षा को भी शीघ्र पूर्ण करने की घोषणा करें।

Related Articles

Back to top button