गोरखपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर सीएम योगी ने जनता को दिलाया मदद का आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनको राहत सामग्री वितरित करने के साथ ही यह भरोसा दिया कि सरकार बाढ़ के स्थायी समाधान की ओर बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ”वर्तमान में एक बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आयी है. आपदा के समय केन्द्र और प्रदेश सरकार आप लोगों के साथ खड़ी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ”गोरखपुर के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ बचाव के लिये पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. महानगर में अलग-अलग पम्पिंग सेट स्थापित किये गये हैं, सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की कार्यवाही की जा रही है.”

लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान में उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में एक जून, 2021 से अब तक 601.7 मिमी औसत वर्षा हुई है जो सामान्य बरसात 658.3 मिमी के सापेक्ष 91 प्रतिशत है.  प्रसाद ने बताया कि 6,425 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी हैं और 1,027 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं.

Related Articles

Back to top button