इकदिल में 6 बूथों पर बच्चों को पिलाई गयी दो बूंद जिंदगी की

इकदिल, इटावा- पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत नगर में 6 बूथों पर 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गयी l नगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान, श्री ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, डॉ. जीवाराम का मकान मु. कुम्हारान, मौलाना स्कूल, प्राथमिक विद्यालय कथगवां आदि बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी l आदर्श प्राथमिक विद्यालय इकदिल के पोलियो बूथ पर समाजसेवी डा. सुशील सम्राट ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया l सुपरवाईजर अर्चना गुप्ता ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया l बूथों पर दवा पिलाने में किरन मिश्रा, अंगूरी देवी, पूजा तोमर, प्रतिष्ठा, श्रुति, सोनी, आदि ने सहयोग किया l

Related Articles

Back to top button