दलितों ने दबंगों द्वारा प्लाटों पर कब्जा करने की पुलिस से की शिकायत
बिधूना,औरैया।* चिमकुनी गांव के दो दलितों ने अपने ही गांव के दंवगों पर नींव तोड़कर जबरन प्लाटों पर कब्जा करने और विरोध करने पर गाली- गलौज कर मारपीट का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चिमकुनी निवासी दलित आनंद कुमार बाल्मीक पुत्र इतवारी लाल व आसाराम पुत्र मंटोलू ने पुलिस को दिए शिकायतीपत्रों में आरोप लगाया है कि उन लोगों के लगभग 15 वर्ष पुराने प्लाटों पर जिन पर नींव भरी हुई है और उस पर उनके पशु बांधे जाते हैं, जिस पर उसके ही गांव निवासी अनिल कुमार पाठक लल्लू पुत्रगण मेवालाल व पुत्र जहरीले आदि दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, और विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। पीड़ित दलितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।