बीमा के लिए कटे रुपए मिलने की शिक्षकों को उम्मीद
वित्त नियंत्रक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांगी थी रिपोर्ट
औरैया।* 8 साल से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम पर की गई कटौती अब वापस मिलने की उम्मीद जागी है। वर्ष 2014 से सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी शिक्षकों के वेतन से हर महीने 87 हजार की कटौती होती रही। बीते दिनों से मामला उठने पर 2 सितंबर को कटौती रोकने का आदेश जारी हुआ। अब शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 8 साल में की गई कटौती की रकम का ब्यौरा मांगा है। बीएसई को निर्देश देकर 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्ति होने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रकम वापस पर विचार कर आगे की कार्रवाई करेगा। जिले के करीब 2000 शिक्षकों से 8 साल से लाखों रुपए वेतन से कटौती की गई है। सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी वेतन से अंशदान की कटौती बंद नहीं हुई। शिक्षकों का कहना था कि विभाग यह भी नहीं बता पा रहा की कटौती की धनराशि कहां जमा की गई। वित्त नियंत्रक ने वर्ष 2014 से अब तक की गई कटौती का पूरा ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में बीएसए विपिन तिवारी का कहना है कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से सामूहिक बीमा की कटौती सितंबर माह से बंद कर दी गई है। वित्त नियंत्रक से मिले दिशा- निर्देश पर रिपोर्ट तैयार करा कर जल्द भेजी जाएगी।