मंच ने किया शिक्षक और कवि को सम्मानित

नवचेतना मंच के तत्वाधान सम्पन्न हुआ कवि सम्मेलन

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था नवचेतना मंच के तत्वाधान् में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एक साहित्यकार व एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। तदुपरान्त कवियों ने अपना-अपना काव्यपाठ कर वर्तमान समय पर जमकर प्रहार किया।

भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में नवचेतना मंच भरथना के तत्वाधान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रवक्ता दर्शन सिंह यादव व साहित्यकार प्रेमबाबू प्रेम को संस्था के संरक्षक व पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव, अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक यादव,महासचिव अनिल दीक्षित,उपाध्यक्ष व पूर्व जिपंस मनोज यादव बण्टी ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया।

तदुपरान्त मशहूर शायर रौनक इटावी ने ‘‘यारों में हंस रहा हूँ उन्हें पास देखकर‘‘, हरिओम विमल ने ‘‘नोट वाली दौड में ईमान रूखसत हो गया‘‘, गजलकार अशोक यादव ने ‘‘बडों को मान देने का सलीका जिसको आता है‘‘ पढकर उपस्थित श्रोताओं की तालियां बटोरी। वहीं कवि डा०राजीव राज,डा० मंजू यादव,रोहित चौधरी, अरविन्द योगी आदि की कवितायें भी खूब सराही गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल दीक्षित ने किया। इस मौके पर रामकुमार यादव एड, प्रधान आपेन्द्र कुमार, नीरज यादव सहित कई लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button