संविधान-आरक्षण पर मंडराता खतरा रोकने को एकजुट हों

एवीएसएस के सामाजिक एकता मैत्री सम्मेलन में उमड़ी भीड़

भरथना,इटावा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित सामाजिक एकता मैत्री सम्मेलन में भारी संख्या में एससी-एसटी और ओबीसी के साथ अल्पसंख्यक समाज के समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया,जिसमें एबीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०एमपी सिंह अंबेडकर ने कहा कि जिस समय देश में षड्यंत्र के तहत सबसे बड़े लोकतंत्र को संविधान और संविधान में प्रदान कमजोर मजलूम वंचितों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खतरा हो भारतीय समाज में जाति उपजाति वर्ग वर्ण धर्म के आधार पर नफरत फैलाकर भारतीय समाज को बांटकर कमजोर बनाया जा रहा हो उस समय इस सामाजिक एकता मैत्री सम्मेलन की सार्थकता बढ़ गई है।

देश में आर्थिक एवं सामाजिक गैर बराबरी बढ़ाने वाले षड्यंत्र जैसे निजी करण संविदा भर्ती आउटसोर्सिंग लैटरल एंट्री प्रक्रिया को बढ़ावा देना देश में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति दोहरी शिक्षा नीति अल्पकालिक अग्नि वीरों की भर्ती वर्तमान में असंवैधानिक तरीके से की जा रही भर्ती आदि किए जा रहे हैं जो कि पूंजीवाद को बढ़ावा देंगे देश में आज तक वंचित वर्ग एससी एसटी ओबीसी का कोटा किसी भी विभाग में पूर्ण नहीं किया गया। लाखों की संख्या में बैकलॉग पूर्ण नहीं किया गया, देश में अधिकांश प्रदेशों में आए दिन कमजोर वंचितों महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर जुल्म अत्याचार अन्याय उत्पीड़न बलात्कार हो रहे हैं जिससे सामाजिक नफरत फैल रही है महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
कार्यक्रम में प्रो०जितेंद्र कुमार,प्रो०अजय कुमार, प्रो०रीना आर्य,प्रो०संजय विश्वकर्मा,डॉ०संजीव कुमार,प्रो०इंद्रजीत कनौजिया,पूरन सिंह, शिवराम सिंह,अनिल चौधरी,शीलू दोहरे,हरेंद्र कुमार,लाला राम दोहरे, ओम प्रकाश जाटव,डॉ० सुनील कुमार,रमन कुमार अन्ना,प्रधान संघ अध्यक्ष हरगोविंद यादव,प्रभाकांत, जयप्रकाश के अलावा किसान यूनियन के मधुर यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के आयोजन में रवि यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button