इंस्पायर्ड अवार्ड से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया
भरथना। इंस्पायर्ड अवार्ड से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद इटावा के नोडल प्रभारी इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदीप कुमार व राघवेंद्र सिंह लिंकन नोडल प्रभारी बसरेहर ब्लॉक के नेतृत्व में की गई । जिसमे ब्लॉक भरथना के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
नगर क्षेत्र अंतर्गत मीरा पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यशाला में नोडल प्रभारी प्रदीप कुमार ने पीपीटी के माध्यम से तथा अपने द्वारा बनाए गए मॉडल के द्वारा टीचरों को इंस्पायर्ड अवार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद राघवेंद्र सिंह ने कई प्रकार के नवीन आइडियाज के बारे में बताया।रामवीर नोडल प्रभारी इंस्पायर्ड अवॉर्ड भरथना ने भी संबोधन किया।
कार्यक्रम में एआरपी विष्णु कुमार, सलीम असरफ, जौली शाक्य ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पवन कुमार, यशवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रईस अहमद, विनोद कुमार, अवनेश तिवारी, चंद्रमणि, महेंद्र सिंह,अविनाश कुमार,सत्येंद पाल, रिषभ द्विवेदी, पूनम गुप्ता, सपना यादव, कुसुम, निशी, अनुराधा आदि ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुशील कुमार द्वारा किया गया ।