एशिया कप के सुपर 4 मैच में विराट कोहली के शतक पर रवि शास्त्री बोले-“5 किलो बोझ कम हुआ”
विराट कोहली के लिए, एशिया कप के सुपर 4 मैच में 8 सितंबर को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकला शतक राहत देने वाला था.जब कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया. ये टी20 में उनका पहला इंटरनेशनल शतक था.
1000 से अधिक दिनों के बाद, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से अधिक रनों की पारी खेली.रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “आपने 1020 दिनों का जिक्र किया, मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में था जब ऐसा हुआ था.
लंबा समय हो गया है. उसने अपनी उस परेशानी को सुलझा लिया है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो गया था. जब आपको उनके जैसी आश्चर्यजनक सफलता मिलती है, जब 70 शतकों का आंकड़ा आपके पास होता है… तो आप एक, दो साल, ढाई साल के कठिन रास्ते से गुजरते हैं, और फिर हर रोज लोग याद दिलाना शुरू करते हैं”
कोहली के बल्ले से सिर्फ शतक ही नहीं रन निकलने भी मुश्किल हो रहा थे. लेकिन इस दौरान टीम ने उनका बखूबी साथ दिया और उन्हें लगातार मौके देते रहे. पूर्व कोच रवि शास्त्री हों या मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, चाहे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, सभी ने कोहली का साथ दिया. कोहली ने एशिया कप-2022 में अपनी फॉर्म में वापसी की.