भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया 99 स्टोर का उद्‌घाटन

रायबरेली ।बछराँवा में एच०डी० एफ० सी बैंक के सामने, दिन शुक्रवार को 99 स्टोर का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर नए प्रतिष्ठान का उद्घाघाटन किया गया । भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीयअध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने नए प्रतिष्ठान का फीता काटकर दुकान उद्घाटन किया ,वही संगठन के प्रदेश सचिव एस०के०द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर एवं 99 स्टोर से 11 सामान लेकर खरीदारी की शुरुआत किया । 99 स्टोर के मालिक प्रोपराइटर शुभम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अपने प्रतिष्ठान में स्वागत किया। यशवंत वर्मा उर्फ पप्पू ने नवीन प्रतिष्ठान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्टोर में आप सभी को हर सामान और माल ₹99 में मिलेगा ,उपलब्ध गिफ्ट में सामान बच्चों के कपड़े,मेंस कपड़े, लेडिस कपड़े, घरेलू उपयोगी सामान, किचन संबंधित सामान , पानी की बोतल, टी-शर्ट , चश्मा, तथा इत्यादि घरेलू सामान उपलब्ध हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठान के ओपनिंग मैं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के विशेष कार्याधिकारी संजय आजाद, सक्रिय सदस्य मोहम्मद रिजवान, एवं संगठन के संयुक्त सचिव वार्ड अमित सैनी अन्य सक्रिय सदस्य मौके पर पहुंचकर नए प्रतिष्ठान में खरीदारी किया, वही 99 स्टोर के मालिक यशवंत वर्मा उर्फ पप्पू सहयोगी शुभम, सौरभ ने उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी देवतुल्य ग्राहकों का स्वागत, एवं धन्यवाद किया |

Related Articles

Back to top button