पशुओं को लंपी स्किन डिसीज की बीमारी,टीकाकरण अभियान प्रगति पर
जसवंतनगर: क्षेत्र में पशुओं को लंपी स्किन डिसीज की बीमारी को देखते हुए टीकाकरण अभियान की प्रगति को देखने के लिए जिला अधिकारी अविनाश राय ने आधा दर्जन से ज्यादा गांव में पहुंच कर किसानों से बातचीत की और डॉक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे जिला अधिकारी जगोरा, अंडावली, कोकावली , पीहरपुर, नगला रामसुंदर आदि गांव पहुंचे और उन्होंने वहां पशुपालकों से टीकाकरण की जानकारी ली एक पशुपालक संतोष कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि 8 माह की उनकी बछिया है जिसे यह बीमारी हो गई है ।।
जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि जो बीमार है उसका इलाज करे तथा अन्य पशुओं को टीकाकरण करिए। पशु चिकित्सा अधिकारी जसवंतनगर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को लगभग 400 से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण किया गया है इस टीकाकरण के लिए चार टीमें गठित की गई है जिसमें डॉ चंद्रशेखर, पशुधन प्रसार अधिकारी विमल कुमार ,रविंद्र कुमार , सहायक सत्यवीर सिंह आदि लोग शामिल है ।
उप जिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने बताया लंपी स्किन डिसीज के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीमें लगाई गई है साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि जो पशु प्रभावित हैं उनसे अन्य पशुओं को अलग रखा जाए जिससे बीमारी और आगे ना बढ़े उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से अपील की है कि जहां भी बीमारी प्रतीत हो वे अस्पताल आकर अपने पशुओं की जांच करा लें तथा इसके अलावा वह तहसील आकर भी संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
फ़ोटो: किसानों से बातचीत करते जिलाधिकारी अविनाश राय