जबाबी कीर्तन के जंगी मुकाबले में दोनों ही पार्टियों का मुकाबला बराबरी पर रहा
भरथना। बीती रात्रि श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय मंगल महोत्सव के दौरान जबाबी कीर्तन का जंगी मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल आदि ने फीता काटकर किया तथा समिति अध्यक्ष महेन्द्र पाल भूरे, महामंत्री विनोद गोस्वामी, राजेश पोरवाल, विनोद वर्मा,श्री कृष्ण दास शर्मा आदि ने आगन्तुक अतिथियों का बैज अलंकरण, पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
सुशील दिनकर इलाहाबाद व पूनम आजाद राठ महोबा के कलाकारों के बीच रातभर चले जंगी मुकाबले में कीर्तन गूंजते रहे। दोनों ही पार्टियों के बीच भोर होने तक चली कीर्तनों की प्रस्तुति को श्रोताओं ने बराबरी का मुकाबला घोषित किया। समिति द्वारा दोनों ही पार्टियों को नगदी व प्रतीक चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छुन्नी पोरवाल, भगवान दास शर्मा, सत्यप्रकाश यादव राजा, शिवराम सिंह यादव समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।