पीसापुरा के डिम्पल व फिरोजाबाद के प्रवीण के बीच झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी
पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव सहित समिति पदाधिकारियो ने शील्ड प्रदान कर हौसला अफजाई की

भरथना। श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति के तत्वाधान में मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल के समापन दिवस बुधवार की शाम साढे 6 बजे झंडा कुश्ती में पीसापुरा के पहलवान डिम्पल व फ़िरोजाबाद के पहलवान प्रवीण के बीच कांटे की टक्कर हुई,कुश्ती के दौरान दोनों पहलवानों ने जमकर दांवपेंच आजमाए, मगर झंडा कुश्ती के लिए समिति द्वारा निर्धारित 15 मिनट के समय मे दोनों पहलवान एक दूसरे को पटखनी देने में सफल नही होने पर झंडा कुश्ती बराबरी पर घोषित की गई। दंगल के दौरान दीनानाथ यादव आदि ने खलीफा की भूमिका का निर्वहन किया।
इसके अलावा दंगल में शिकोहाबाद, इटावा,गपकापुर,एटा सैफई,कुंदनपुर,समथर आदि स्थानों के पहलवान अपने अपने दांवपेंच दिखाए जिसे देखकर एकत्र लोग रोमांचित बने रहे।
इस दौरान समिति संरक्षक विनोद वर्मा,अध्यक्ष महेंद्र पाल भूरे, मंत्री विनोद गोश्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल,श्रीकृष्ण शर्मा,भगवान दास शर्मा, सत्यप्रकाश यादव राजा, आदि मौजूद रहे।