मोवाइल से बयान डिलीट करने पर आक्रोश फूटा

बकेवर इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महासिंहपुर में मृतक के मोबाइल से बयान डिलीट करने की सूचना पर भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम की स्थिति पैदा करदी। जिसके कारण गांव में एक आक्रोश ने जन्म लेलिया। वही ग्राम वासियों ने और उसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया उन्हें एक दिन शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामवासी भड़के उससे हाईवे नेशनल पर जाम की स्थिति पैदा करने लगे इसी बीच पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। घटना की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह मय पुलिस फोर्स पहुंच गये। जिससे ग्राम महासिंहपुर छावनी में तब्दील हो गया। वहीं एडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी व सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ कई थानों के स्पेक्टरों सहित फोर्स मौके पर पहुँच गया।

ग्रामवासी व उसके परिजनों ने एक अपनी मांग रखते हुए कहा कि मृतक के बच्चे हैं जिसके कारण भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री निधि से 50 लाख रुपये व 5 बीघा जमीन की मांग पर अड़ गए ग्रामीण को उच्च अधिकारियों के समझाने पर शव का दाह संस्कार सम्पन्न हो सका। मृतक द्वारा घायल अवस्था मे दिए गए प्रार्थना पत्र में जिसमें 3 लोग नामजद थे उसी में दो लोगों को पकड़कर थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने जेल भेजा है जिसमें राजवीर व मयंक पिता पुत्र को पकड़ कर जेल भेजा और एक की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button