कहासुनी में युवक को मारी गोली

● ताखा के मसूद में पानी सिंचाई को लेकर युवक से हुई थी कहासुनी

ऊसराहार-ताख,इटावा। थाना ऊसराहार अंतर्गत कल देर रात ग्राम मसूद में खेत पर पानी लगा रहे 22 वर्षीय खुर्शीद उर्फ सोनू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम मसूद को गांव के ही कमलेश पुत्र शोभाराम जाटव और अभिलाष जाटव पुत्र राम हेत निवासी गण मसूद थाना ऊसराहार से कहासुनी, मारपीट और गोलीकांड जैसी घटना होने की बात सामने आई थी। खेतों में पानी लगाकर घर वापस लौट रहे खुर्शीद ने बताया कि अंधेरे का फायदा उड़ाकर पहले से घात लगाए बैठे कमलेश और उसके साथी अभिलाष जाटव ने पहले तो लातों और घूसों से जमकर पीटा उसके बाद कमलेश ने तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली सीधे खुर्शीद की दाहिनी बाजू में जा लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगादास गौतम तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल खुर्शीद को पीजीआई हॉस्पिटल सैफई में ले जाकर भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह लेने पर पता चला है कि गोली लगने से घायल युवक की हालत में सुधार है और अब खतरे से बाहर है। वादी की ओर से थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को दी गई तहरीर के आधार पर थाना ऊसराहार में नामजद कमलेश पुत्र शोभाराम जाटव और अभिलाष जाटव पुत्र राम हेत ग्राम मसूद थाना ऊसराहार के खिलाफ धारा 307,504,506 आईपीसी जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऊसराहार पुलिस के मुताबिक नामजद दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button