ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यात्री पटरी पर गिरा

ट्रेन गुजरने के बाद यात्री के सकुशल बचने पर लोगो ने राहत की सांस ली

भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म दो पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बकेवर के नसीदीपुर बोझा गांव के भोला सिंह का पैर फिसल गया जिससे वह प्लेटफॉर्म व पटरी के बीच गिर पड़ा,इसी दौरान ट्रेन चल दी,जिससे लोगो का जमावड़ा लग गया,मगर ट्रेन के निकलते ही यात्री के सकुशल बचने पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, पटरी पर गिरकर मामूली रूप से चोटिल हुए यात्री को जीआरपी कर्मी उदयभान आदि द्वारा उपचार के लिए ले जाया गया,बाद में वह पैसेंजर ट्रेन से दिबियापुर के लिए रवाना हो गया।

यात्री भोला सिंह ने बताया कि वह दिबियापुर जाने के लिए वह भरथना रेलवे स्टेशन आया था, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर पड़ा।

 

 

Related Articles

Back to top button