पेट्रोल पाइप लाइन से तेल निकालने का मामला

निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त औजार बरामद

भरथना। पेट्रोल पाइप लाइन से तेल निकालने के प्रयास के दर्ज मामले में पुलिस ने जिला कारागार में बंद आरोपी को रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए।

कोतवाल केएल पटेल के मुताबिक जिला जेल में निरुद्ध थाना ऊसराहार के ग्राम टिपटिया निवासी निरजीव को भरथना पुलिस द्वारा एजीसीएम के आदेश पर रविवार को लाया गया और पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुटहर मार्ग से बबूल की झाड़ियों से एक पाइप रिंच,प्लास व एक लाइटर बरामद किया गया।

बताते चले कि बीती 29/30 मई की रात के दौरान  रेवाड़ी से कानपुर की ओर बिछी एचपीसीएल की पाइप लाइन के चैनेज नम्बर 337 के पास से क्षेत्र अंतर्गत अन्हैया नदी के पास पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था,जिसके संबंध में कानपुर देहात के थाना गजनेर निवासी व एचपीसीएलकेआरएल के मैनेजर ऑपरेशन प्रशांत शर्मा की तहरीर पर भरथना थाना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 177/2022 के अंतर्गत धारा 379,511 भादवि 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम व धारा 15 (2) पेट्रोलियम पाइप लाइन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button