ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुई ट्रेन से दुर्घटना

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बीते दिन शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पार करते वक्त दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने भरथना के मोहल्ला वाजपेई नगर निबासी संजू वाजपेई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मिठ होगई।

घटना की खबर मिलते ही मृतक संजू वाजपेई के परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बतादें दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे क्रासिंग संख्या बीस वी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से संजू वाचपेई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजू वाजपेई बीस बी रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था इसी बीच दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कानपुर की तरफ से दिल्ली जाने बाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई गुजर गई जिसकी चपेट में आने से संजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम कराया है।

Related Articles

Back to top button