कच्चे-खराब रास्ते में फंसी पुलिस की कार

एएसपी ने बाइक से किया निरीक्षण, ट्रैक्टर के सहयोग से निकाली कार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ज्ञानपुर-घमुरिया के मध्य कॉरिडोर मालगाड़ी रेलवे लाइन के अंडरब्रिज के निकट ग्राम सूजीपुर निबासी भुल्ले सिंह के खेत के पास मिले जसबन्त नगर के किसान श्याम बाबू 45 पुत्र रूप सिंह के शव की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचने को निकले इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह घटना स्थल तक के कच्चे और खराब रास्ता को देख कर एक बाइक पर बैठ कर पहुँचे,जबकि घटना की जांच पड़ताल को पहुँच रही पुलिस फोरेन्सिक- फिंगरप्रिंट जांच टीम की कार ग्राम घमुरिया से घटना स्थल के कच्चे और खराब मार्ग के दलदल युक्त गढ्ढे में बुरी तरह फंस गई,जिसके कारण जांच टीम कर्मियों को भी बाइक पर बैठ कर घटना स्थल तक पहुचना पड़ा।

पुलिस जांच टीम की कार फंसा देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के सहयोग आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को निकल वाया जा सका जिसके बाद अवरुद्ध हुए मार्ग का आवागवन शुरू हो सका।

Related Articles

Back to top button