मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर बुढ़वा मंगल पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित दंगल का आयोजन होगा

भरथना। मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर बुढ़वा मंगल पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय महोत्सव के दौरान मेला व विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित दंगल का आयोजन होगा।

श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर  मेला समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भूरे ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर्व पर दिनांक 5 से 8 सितंबर तक मेला का आयोजन किया जाएगा,दिनांक 5 सितंबर को मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।दिनांक 6 सितंबर को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव द्वारा मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा,उसी दिन दंगल आयोजन का सीओ विजय सिंह द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा,शाम को संगीतमयी आरती व महावीर जी महाराज के स्वरूप के दर्शन कराए जायेगे।

दिनांक 7 सितंबर को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव द्वारा  दंगल का समापन किया जाएगा और रात्रि मेला मंच पर प्रयागराज की सुनील दिनकर एंड पार्टी व महोबा की पूनम आजाद एंड पार्टी के बीच विशाल जबाबी कीर्तन का मुकाबला होगा।

दिनांक 8 सितंबर को वृदांवन के कलाकारों द्वारा मेला मंच पर रासलीला और समापन समारोह होगा।

 

Related Articles

Back to top button