प्राचीन पालट देवी मंदिर से घंटा,दानपात्र व श्रृंगार का सामान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी
भरथना।क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव में स्थित पालट देवी मंदिर के पुजारी प्रमोद भगत ने बताया कि बुधवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाश मंदिर परिसर में मां पालट देवी मूर्ति के कक्ष का ताला तोड़कर उसमें लटके 25-25 किलो वजन के पीतल के घंटे काट कर व दो दान पात्र सहित श्रृंगार का सामान चोरी कर ले गए,साथ ही मंदिर परिसर में ही स्थित कन्हैया-राधारानी के कक्ष के दरवाजे का भी ताला तोड़कर उसमें रखा एक दानपात्र सहित घंटे चोरी कर फरार हो गए,गुरुवार को तड़के आसपास लोगो की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो परिसर में टूटे ताले मिले जबकि एक दानपात्र पास ही एक खेत मे खाली मिला। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।
मंदिर पुजारी के मुताबिक वह हर रोज की भांति बुधवार की शाम को पूजा आरती के बाद परिसर में बने अलग अलग देव कक्षो में ताला लगाकर गांव में स्थित आवास पर गया था। करीब 6-7 माह पहले भी अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।सूचना पर कोतवाल केएल पटेल आदि ने मौका मुआयना किया।