वेश्यावृत्ति का अड्डा चालू करवाने का आरोप लगाया

जसवंतनगर । नगर के मोहल्ला अहीर टोला की दर्जनों महिलाओं ने मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा वेश्यावृत्ति का अड्डा चालू करवाने का आरोप लगाया है।

इस मामले की शिकायत लेकर अहीर टोला निवासी बड़ी संख्या में महिलाएं थाना पुलिस से मिलने पहुंची थी और थाने में लिखित शिकायत भी दी है। महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई ना होने के कारण महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के कारण उनका रहना दूभर हो गया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति रोजाना बाहर से लड़कियों को लाता है और वेश्यावृत्ति का काम करवाता है। महिलाओं ने बताया है कि कुछ ही दिनों पूर्व एक महिला को पकड़ा था लेकिन उसको यहां से डरा-धमकाकर भगा दिया था। बताया है कि महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी शर्म आने लगी है। छोटे बच्चों और लड़कियों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

बाद में थाने के बाहर नारेबाजी कर रही महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया।

 

Related Articles

Back to top button